स्थानीय आर्य कॉलेज गर्ल्ज़ सेक्शन में आज पूरे हर्षोल्लास के साथ महर्षि दयानन्द सरस्वती जी का198वां जन्मदिवस एवं ऋषि बोधोत्सव मनाया गया। कालेज के आई.क्यू.ए.सी के तत्वाधान में संस्कृत विभाग द्वारा आयोजित इस भव्य कार्यक्रम में छात्राओं ने महर्षि दयानन्द जी के अद्भुत व्यक्तित्व, उनकी शिक्षाओं एवं उनकी मूल्यपरक रचनाओं पर अपने वक्तव्य प्रस्तुत किए। इस कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रही महर्षि दयानन्द की पुस्तक ‘संस्कारविधि’ पर आधारित ज्ञानवर्धक प्रतियोगिता। जिसमें छात्राओं ने मानव जीवन से जुड़े सोलह संस्कारों का चित्रों के माध्यम सुंदर प्रस्तुतिकरण दिया। इस प्रतियोगिता में बी.ए प्रथम की मोहिनी प्रथम रही, द्वितीय स्थान बी.ए. तृतीय वर्ष की सफ़ीना ने हासिल किया एवं तृतीय स्थान पर बी ए द्वितीय वर्ष की कंचन रही। आर्य कॉलेज प्रबंधकीय समिति की सचिव श्रीमती सतीशा शर्मा ने छात्राओं को संबोधित करते हुए महर्षि दयानन्द सरस्वती की दूरदर्शिता एवं समाज को उनके बहुमूल्य योगदान पर चर्चा करते हुए सबको उनके आदर्शों पर चलने की प्रेरणा दी।
इसके पश्चात कॉलेज प्राचार्या डॉ सूक्ष्म आहलूवालिया ने महर्षि दयानन्द सरस्वती जी की शिक्षाओं से छात्राओं को अवगत करवाया एवं प्रतियोगिता में विजेता रही छात्राओं को पुरस्कृत किया।