आर्य कॉलेज के संस्कृत विभाग की ओर से शिक्षक दिवस पर आधारित कविता-गान प्रतियोगिता का आयोजन किया। इस प्रतियोगिता में 15 छात्रों ने बड़े उत्साह से भाग लेकर अपनी ओजपूर्ण कविता से सभी को सराबोर किया। आर्य कॉलेज प्रबंधकीय समिति की सचिव श्रीमती सतीश शर्मा ने छात्रों की उत्कृष्ट कविता उच्चारण की प्रशंसा की। कालेज की प्राचार्या डॉ. सूक्ष्म आहलुवालिया ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि कालेज, विद्यार्थियों को अपनी संस्कृति का ज्ञान करवाने के लिए विविध कार्यक्रमों व प्रतियोगिताओं का आयोजन करने के लिए वचनबद्ध है। छात्रों को ऐसी प्रतियोगिताओं में भाग लेकर अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करनी चाहिए। संस्कृत विभाग के अध्यक्ष व प्रतियोगिता संचालक डॉ.आशीष कुमार ने छात्रों को अधिक से अधिक प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए प्रेरित किया। इतिहास विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर श्रीमती रेखा भनोट ने निर्णायक की भूमिका निभाई।कविता प्रतियोगिता में बी.ए द्वितीय वर्ष के छात्र दिव्यांश ने पहला स्थान हासिल किया है। इसी कक्षा के ललित कुमार ने दूसरा स्थान तथा बी.ए. तृतीय वर्ष के छात्र प्रभजोत सिंह ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। कालेज की प्राचार्या डॉ. सूक्ष्म आहलुवालिया ने विजेता विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
