आर्य कॉलेज लुधियाना में हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित हिंदी सप्ताह (14-09-2022 से 20-09-2022 तक)का आज समापन हुआ। हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित *हिंदी सप्ताह* के अंतर्गत निबंध लेखन, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता, पत्र वाचन प्रतियोगिता, हिंदी की वर्तमान स्थिति पर डिबेट प्रतियोगिता करवाई गईं। आज हिंदी के समापन समारोह में काव्य- उच्चारण प्रतियोगिता करवाई गई ।
*हिंदी सप्ताह* के आयोजन की सराहना करते हुए आर्य कॉलेज प्रबंधकीय समिति की सचिव *श्रीमती सतीशा शर्मा* ने कहा कि हिंदी के प्रचार और प्रसार में इस प्रकार के आयोजन हिंदी की स्थिति को ओर मजबूत बनाने में सहायक सिद्ध होंगे।आर्य कॉलेज की प्राचार्या *डॉ सूक्ष्म आहलूवालिया* ने कहा कि आर्य समाज के संस्थापक स्वामी दयानंद सरस्वती जी ने हिंदी को आर्य भाषा कहा था और आज सभी भारत वासियों के प्रयास से हिंदी पूरे विश्व में अपनी पहचान बना चुकी है। *हिंदी सप्ताह* की संयोजिका एवं हिंदी विभागाध्यक्षा *डॉ तजिंदर भाटिया* ने कहा कि प्रत्येक प्रतियोगिता में हिंदी भाषा के विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया है और हिंदी भाषा की प्रगति के लिए हिन्दी विभाग द्वारा इस प्रकार के प्रयास निरंतर जारी रहेंगे।काव्य- उच्चारण प्रतियोगिता में प्रथम गौरव द्वितीय कनव एवं राधिका तृतीय रहे ।काव्य – उच्चारण प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका अंग्रेजी विभाग की *डॉ सीमा अरोड़ा* ने निभाई ।सभी विजेताओं को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।
