आर्य कॉलेज में हिंदी व संस्कृत विभाग द्वारा आर्य प्रतिनिधि सभा के निर्देशानुसार वैदिक सप्ताह का शुभारंभ 27-10- 2021 से किया गया है। यह आयोजन महर्षि दयानंद सरस्वती जी के निर्वाण दिवस दिनांक 4 नवंबर 2021 के उपलक्ष्य में किया गया है ।वेद सप्ताह 27- 10-2021 से 02- 11-2021 तक मनाया जाएगा ,जिसमें स्वामी दयानंद सरस्वती जी के दिए गए उपदेशों का प्रचार प्रसार करने के लिए विद्यार्थियों को जागरूक किया जाएगा । आज इस वेद सप्ताह के अंतर्गत वैदिक निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें लगभग 100 विद्यार्थियों ने भाग लिया । आर्य कॉलेज प्रबंधकीय समिति की सचिव श्रीमती सतीशा शर्मा ने कहा कि आर्य सप्ताह के कार्यक्रम में वैदिक निबंध लेखन प्रतियोगिता के आयोजन से विद्यार्थियों में वेदों में प्रतिपादित विविध विषयों के बारे में जानकारी प्राप्त होगी एवं उनमें शुद्ध विचारों का उदय होगा ।इस अवसर पर आर्य कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ सविता उप्पल ने कहा कि वेदों के विभिन्न विषयों पर निबंध लेखन द्वारा विद्यार्थी भारतीय संस्कृति के बारे में ज्ञान वृद्धि करेंगे जिससे वे अपनी प्रतिभा में निखार लाने में सफलता प्राप्त करेंगे उन्होंने वेद सप्ताह के समापन पर विजेता प्रथम, द्वितीय और तृतीय आने वाले विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार देने की घोषणा भी की । इस प्रतियोगिता का आयोजन हिंदी विभागाध्यक्षा डॉ तजिंदर भाटिया और संस्कृत विभागाध्यक्ष डॉ आशीष कुमार ने किया।
