आर्य कॉलेज लुधियाना में जिला रोजगार और उद्यम ब्यूरो, लुधियाना तथा कालेज के आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन निकाय के संयुक्त तत्वावधान में पंजाब युवा विकास बोर्ड ( पंजाब सरकार) के चेयरमैन श्री सुखविंदर सिंह बिन्द्रा की अध्यक्षता में विद्यार्थियों को खेल किट बांटी गयी। इस कार्यक्रम में कालेज की प्राचार्या डॉ. सविता उप्पल व आईक्यूएसी की संयोजिका श्रीमती सूक्ष्म अहलूवालिया ने छात्रों के लिए की गयी में जिला रोजगार और उद्यम ब्यूरो, लुधियाना की इस पहल की प्रशंसा की।