30 अक्टूबर, 2021 को आर्य कॉलेज लुधियाना में भारत विकास परिषद द्वारा गुरु वंदन-छात्र अभिनंदन नामक समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन और वंदे मातरम के गायन से किया गया श्री वृज भूषण बंसल ने सभा में उपस्थित सभी का गर्मजोशी से स्वागत किया। इस अवसर पर आर्य कॉलेज प्रबंधकीय समिति की सचिव श्रीमती सतीशा शर्मा, कालेज की प्रधानाचार्या डॉ सविता उप्पल, आईक्यूएसी की संयोजिका सुश्री सुक्षम अहलूवालिया, भारत विकास परिषद पंजाब प्रांत के सचिव श्रीमती अरुणा पुरी, भारत विकास परिषद शाखा शहीद सुखदेव के अध्यक्ष श्री सुधीर जैन व भारत विकास परिषद (पंजाब) के अन्य माननीय सदस्य उपस्थित थे। श्रीमती अरुणा पुरी ने अपने भाषण मे चिकित्सा सहायता और वित्तीय सहायता के माध्यम से जरूरतमंदों और वंचितों की मदद करने में अपने एनजीओ के उदार योगदान पर प्रकाश डाला। उन्होंने युवाओं में भारतीय संस्कृति और राष्ट्रवाद के प्रति सम्मान पैदा करने के लिए बनाए गए उनके कार्यक्रमों को भी रेखांकित किया। अपने संबोधन में आर्य कॉलेज प्रबन्धकीय समिति की सचिव श्रीमती सतीशा शर्मा ने कहा कि वर्तमान समय में गुरु की गरिमा को बनाए रखना बहुत महत्वपूर्ण है। प्रिंसिपल डॉ सविता उप्पल ने कॉलेज के मेहनती शिक्षकों और मेधावी छात्रों को पहचानने के लिए भारत विकास परिषद का धन्यवाद किया। उसने महसूस किया कि ये सम्मान सभी को और अधिक मेहनत करने के लिए प्रेरित करेंगे। समारोह में शिक्षकों को पारंपरिक तरीके से तिलक और आरती से सम्मानित किया गया, जबकि 45 छात्रों को सम्मान चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। भारत विकास परिषद के पंद्रह से अधिक पदाधिकारियों और 45 सम्मानित छात्रों के माता-पिता ने समारोह में भाग लिया।इसमें भारत विकास परिषद के सचिव सुमेश शर्मा अश्विनी गोयल जनक राज गोयल अनिल गुप्ता अशोक गर्ग संजय गुप्ता केशव खुराना आदि उपस्थित रहे
कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों को राष्ट्रीय संस्कृति रीति रिवाज नैतिक मूल्यों और सामाजिक अधिकारों को ध्यान में रखते हुए अपने कर्तव्यों और दायित्वों का पालन करने की ओर किसी भी नशीले पदार्थ का सेवन ना करने की शपथ दिलाई गई